प्रयागराज, सितम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़े पर 'डिजिटल इंडिया: सतत विकास की संभावनाएं विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि डिजिटल इंडिया पहल ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में अवसर बढ़ाए हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल साक्षरता से लोग सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से ले पा रहे हैं। विशिष्ट वक्ता एनआईटी रायपुर के प्रो. सुधाकर पांडेय ने कहा कि डिजिटल पहल संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक है। वेबिनार में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...