श्रावस्ती, फरवरी 15 -- कटरा, संवाददाता। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत विज्ञान विषय के शिक्षकों को डिजिटल साक्षरता विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। डायट में आयोजित प्रशिक्षण में डिजिटल साक्षरता विषय की जानकारी दी गई। इस मौके पर डायट प्राचार्य संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में डिजिटल लिट्रेसी, कोडिंग, कंप्यूटेशनल थिंकिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। प्रशिक्षण में कंप्यूटर एवं उसके भाग व एमएस वर्ड और एक्सल फाइल, गूगल अकाउंट व मोबाइल फोन को हैकर्स से सुरक्षित रखना विषय शामिल है। इसलिए सभी को अच्छी तरह से सीख कर छात्रों को भी ठीक से जानकारी देना है। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी ओम प्रकाश यादव, दिव्य प्रताप, जितेंद्र कुमार, गिरीश प्रसाद मिश्रा, इमरान अहमद, ईश्वरचंद्र विद्यासागर व संदर्भ...