सुपौल, जून 6 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि बीएआईफ द्वारा संचालित परियोजना के तहत वश्वि पर्यावरण दिवस के अवसर पर छातापुर के मिडिल स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम थी"वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना"। इस अवसर पर छातापुर प्रखंड की सभी डिजिटल सखियों ने प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विभन्नि जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट ऑफिसर छातापुर, श्री शुभम कुमार ने की। डिजिटल सखियों ने स्कूलों, पंचायत भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाकर वृक्षारोपण किया तथा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। विशेष रूप से छातापुर मध्य वद्यिालय में छात्रों के बीच प्लास्टिक प्रदूषण के विषय पर संवाद स्थापित किया गया और प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग से होने वाले नुकसान को रेखांकित किया...