हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में शनिवार को मानसिक तनाव प्रबंधन तथा परीक्षा पे चर्चा विषय पर आयोजित कार्यशाला में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि आजकल जिंदगी काफी व्यस्त और तेज रफ्तार वाली हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई का दबाव, दोस्तों का असर, अत्यधिक सोशल मीडिया तथा डिजिटल संसाधनों के प्रयोग से युवाओं की सेहत और कॉन्फिडेंस पर बुरा असर देखने को मिल रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा और अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से दूर रहने के उपाय बताएं। कॉउंसलर चारु सहगल ने कहा कि पढ़ाई मुश्किल नहीं होती हैं अपितु हमारी अनियंत्रित जीवन शैली के कारण हमें कठिन लगती हैं। उन्होंने छात्रों को स्क्रीन से दूर रहन...