जामताड़ा, अक्टूबर 30 -- डिजिटल संवाद/सोलर जलमीनार के खराब होने से नारायणपुर बाजार में पेयजल संकट -लोगों को दूषित पानी पीने की मजबूरी, मुखिया ने शीघ्र मरम्मती का दिया आश्वासन। नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे नारायणपुर बाजार में 15वें वित्त आयोग से निर्मित सोलर जलमीनार के पिछले दो महीनों से खराब रहने के कारण पेयजल संकट गहराता जा रहा है। बाजारवासी अब कुओं और अन्य असुरक्षित स्रोतों से पानी पीने को विवश हैं। जानकारी के अनुसार, बाजार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा एक तथा जिला परिषद द्वारा दो चापानल लगाए गए थे। इनमें से महतो अहरा तालाब के पास स्थित चापानल से आयरन युक्त लाल पानी निकलने के कारण उसे बंद कर दिया गया। वहीं, शिव मंदिर के समीप लगाया गया दूसरा चापानल भी पानी नहीं देने के कारण निष्क्रिय है। करीब दो वर्ष पूर्व न...