जामताड़ा, नवम्बर 29 -- डिजिटल संवाद/जिला गठन के 25 वर्ष बाद भी जामताड़ा में बीएड की पढ़ाई शुरू नहीं,विद्यार्थियों का भविष्य अधर में -देवघर-धनबाद जाना पड़ रहा मजबूरी में, छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी। जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला गठन के 25 वर्ष बाद भी जामताड़ा में बीएड की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। इस कारण जिले के विद्यार्थियों को बीएड की पढ़ाई के लिए देवघर, धनबाद सहित अन्य जिलों में निर्भर रहना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं के अनुसार बाहर जाकर पढ़ाई करने में यात्रा, खर्च तथा सुरक्षा को लेकर कई समस्याएं आती हैं। विशेषकर छात्राओं के सामने यह समस्या और अधिक गंभीर है, जिससे कई इच्छुक छात्राएं बीएड की पढ़ाई नहीं कर पाती हैं। जानकारी के अनुसार जामताड़ा कॉलेज में लगभग एक दशक पूर्व बीएड शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। नामांकन के लिए आवेदन तक लिए ...