बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- डिजिटल संवाद : विकास हुए पर भ्रष्टाचार पर नकेल नहीं कसे जाने से भरपूर लाभ नहीं वोटरों ने माना-बिहार में मूलभूत सुविधाओं का निश्चित तौर पर हुआ है विकास जीविका से महिलाओं की जिंदगी में आये बदलाव, तो समाय में मौन क्रांति फोटो : वोट 01 : बिहारशरीफ शहर के सलेमपुर मोहल्ला में सोमवार को विधानसभा चुनाव और पार्टी की घोषणाओं पर चर्चा करते आम मतदाता। अपर इंट्रो : दशहरा पर्व के बीच विधान सभा चुनाव की तैयारी भी चल रही है। सभाओं और बैठकों का दौर जारी है। इस बीच सभी दलों के नेता वोटरों के बीच जा-जाकर अपनी अपनी बातें रख रहे हैं। उन्हें लुभाकर अपने पाले में करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। कई घोषणाएं हो चुकी हैं। इस पर विरोधियों का कहना है कि उनके ही विजन को चुराया जा रहा है। जबकि, कोई दल पलायन और भ्रष्टाचार को सबसे बड़ी समस्या बता ...