जामताड़ा, नवम्बर 24 -- डिजिटल संवाद: नारायणपुर में घरों तक नहीं पहुंच रहा है शुद्ध पानी, लोग परेशान नारायणपुर, प्रतिनिधि। लोगों के घरों तक पाइप के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा काफी प्रयास किए गए हैं। करोड़ों रुपए खर्च कर पानी टंकी सहित अन्य इंतजाम किए गए । लेकिन नारायणपुर का यह दुर्भाग्य है कि 70 वर्ष में भी लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। खासकर गर्मी के मौसम में यह समस्या काफी बढ़ जाती है। जिससे लोगों को परेशानी होती है। यही नहीं ठंड के सीजन में भी पानी इंतजाम के लिए अभी भी लोगों को अच्छी खासी दूरी तय करनी पड़ती है। जिस कारण लोगों में विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। लोगों ने कहा कि भले ही सरकार पेयजल इंतजाम के लिए काफी कार्य करने की बात कहे, लेकिन जामताड़ा जिले का नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय...