पटना, जुलाई 1 -- बिहार विधानसभा परिसर में भवन निर्माण विभाग द्वारा डिजिटल संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। इस डिजिटल संग्रहालय में बिहार विधानसभा के गठन से लेकर अब तक बिहार के सभी मुख्यमंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और विधायकों से संबंधित जानकारी डिजिटल रूप में प्रदर्शित की जाएगी। साथ ही, पिछले 100 वर्षों के विधानमंडल के गौरवशाली इतिहास एवं बिहार विधान मंडल द्वारा लिए गये महत्वपूर्ण निर्णयों को भी डिजिटल रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। विभाग के सचिव कुमार रवि ने मंगलवार को बताया कि डिजिटल संग्रहालय का निर्माण 1.74 एकड़ भूखंड पर किया जायेगा। निर्माण को लेकर 48.76 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। विभाग द्वारा संवेदक का चयन भी कर लिया गया है। ऑडिटोरियम सहित पांच आकर्षक दीर्घाओं का होगा निर्माण भवन निर्माण विभाग के मुताबिक डिजिटल स...