आरा, अप्रैल 27 -- आरा। शहर में पिछले दिनों वैष्णवी कला मंच, मुरादाबाद यूपी की डिजिटल श्री कृष्ण लीला मंचन करने वाली पुरी टीम के कलाकारों को प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ केएन सिन्हा, समाजसेवियों, शहर के चर्चित कलाकारों एवं श्री मैना सुंदर भवन धर्मशाला की ओर से सम्मान समारोह सह विदाई दी गयी। डॉ केएन सिन्हा, डॉ मदन मोहन द्विवेदी सहित अन्य की उपस्थिति में कलाकारों को सम्मानित किया गया। मौजूद लोगों ने कहा कि इन कलाकारों ने पांच दिवसीय कार्यक्रम में पूरे आरा शहर को वृंदावन का अनुभव करा दिया। गायक सह धर्मशाला प्रभारी दीपक प्रकाश जैन ने अपनी मधुर आवाज में एक अलग समां बांधकर बाहर से आए कलाकारो को कृष्ण भजन सुनाकर भावभिभोर कर दिया। ट्रस्टी शुभ्रज जैन, सामाजिक कार्यकर्ता अमरदीप कुमार जय, निशी जैन व अन्य थे। ------- भोजपुर के युवा कवि प्रेम सागर को मिला मनमौ...