सीवान, नवम्बर 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सूचना भवन परिसर में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। इसमें जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत डीपीआरओ द्वारा सभी पत्रकारों को बुके भेंट कर की गई। इसके बाद 'बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा करना' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिले के वरीय पत्रकारों ने तेज़ी से फैलती फेक न्यूज़, सनसनी खेज कंटेंट और डिजिटल मीडिया के दबाव के बीच तथ्य-जांच की अनिवार्यता पर जोर दिया। पत्रकारों ने साझा किया कि गलत सूचनाओं के प्रसार से न केवल समाज प्रभावित होता है, बल्कि पत्रकारिता की साख भी चुनौती में पड़ती है। इसलिए फैक्ट-चेकिंग, नैतिक मूल्यों का पालन, और क...