वाराणसी, फरवरी 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू स्थित अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र में गुरुवार को शैक्षिक संचार संकाय नई दिल्ली की तरफ से 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन डिजिटल पेडागागी: शेपिंग द फ्यूचर ऑफ़ लर्निंग इन एचईआईज विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। डिजिटल शिक्षा में एआई के समावेश और उपयोग पर विशेषज्ञों ने देशभर से चुने हुए 70 से ज्यादा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि शैक्षिक संचार संकाय नई दिल्ली के अपर निदेशक प्रो. रजनीश श्रीवास्तव रहे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता आईयूसीटीई के निदेशक प्रो. पीएन सिंह ने की। मुख्य अतिथि प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोगों तक गुणवत्तापरक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने, वर्ष-2050 तक उच्च शिक्षा में 50% तक जीईआर को बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर अच्छे शिक्षकों औ...