भागलपुर, जनवरी 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष शिक्षा विभाग की ओर से डिजिटल शिक्षा पर आधारित आईसीटी यानी इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी लैब की झांकी आकर्षण का केंद्र बनेगी। झांकी के माध्यम से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों और उपलब्धियों को आमजन के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए विभागीय प्रारूप तैयार करने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया है। जिला शिक्षा कार्यालय की डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी ने बताया कि जिले के 113 उच्च माध्यमिक विद्यालय और कस्तूरबा विद्यालय में लैब का इंस्टालेशन हो रहा है। वहीं ई-शिक्षा कोष के माध्यम से शिक्षक व छात्रों के अटेंडेंस समेत शिक्षा विभाग के अधिकांश कामकाज...