बुलंदशहर, अगस्त 20 -- सरकारी स्कूलों में शिक्षा को बेहतर करने और डिजिटल को लेकर शिक्षा इनिशिएटिव, शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम श्रुति ने प्रधानाध्यापकों को शिक्षा डिजिटल सामग्री और लैपटॉप वितरित किए गए। डीएम ने लैपटॉट वितरण के साथ शिक्षा को बेहतर करने के लिए कहा। प्रदेश के 34 जिलों के 3076 प्राथमिक/संविलियन विद्यालयों में एलीमेंट्री कार्यक्रम संचालित हैं। कार्यक्रम के तहत कक्षा एक और दो में डिजिटल लर्निंग कंटेंट के माध्यम से पठन-पाठन कार्य पिछले 15 वर्षों से संचालित है। इसी क्रम में जिले के विकास खंड सिकंदराबाद में 30 चयनित विद्यालयों में भी यह कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें 13 विद्यालयों में शिक्षा इनिशिएटिव के प्रशिक्षित शिक्षक और 17 विद्यालयों में परिषदीय शिक्षक भी आईसीटी के सहयोग से शिक्षण कार्य संचालित ह...