लखनऊ, दिसम्बर 13 -- सूचना निदेशक विशाल सिंह ने कहा है कि डिजिटल व आधुनिक तकनीकी के प्रयोग से बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जाए। सूचना विभाग सरकार व जनता के बीच विश्वास का एक सशक्त सेतु है। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी जिलों व मुख्यालय में तैनात अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला को शनिवार को संबोधित करते हुए कहा कि नकारात्मक एवं भ्रामक खबरों की सतत निगरानी रखते हुए तथ्यों के साथ प्रभावी व संतुलित प्रतिक्रिया देना आज के समय की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को विभाग की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने, विभागीय कार्यप्रणाली में एकरूपता सुनिश्चित करने व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को और प्रभावी एवं तथ्यपरक ढंग से जनमानस तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग को अपनी ऊर्जा, आत्मविश्वास ...