सिद्धार्थ, जुलाई 3 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय इण्टर कॉलेज पचमोहनी में ख़ेसरहा पुलिस ने साइबर जगरूकता डिजिटल वारियर कार्यशाला का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। बुधवार को थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई हरेन्द्र कुमार शुक्ल, चन्द्रिका प्रसाद मौर्य ने बच्चों को साइबर अपराध, डिजिटल वॉरियर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी। छात्रों को बताया गया कि अपना एटीएएम किसी को न दें, बैंकिंग एप का प्रयोग सावधानी से करें, किसी भी अपरचित के साथ किसी प्रकार के ओटीपी का लेन देन न करें, अनजान नंबर से आने वाले वीडियो काल को न रिसीव करें। डीप फेक, डिजिटल आरेस्ट जैसे गम्भीर मुद्दों पर भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। कहा गया कि यदि आपके साथ साइबर फ्राड होता है तो थाने पर बने हेल्प डेस्क ...