सिद्धार्थ, जून 4 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने मंगलवार को पुलिस लाइंस में डिजिटल वॉरियर्स के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। साइबर अपराधों, सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं और फेक न्यूज आदि के बारे में जागरूक किया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य डिजिटल वॉरियर्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना, सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं और फेक न्यूज को रोकने में उनकी भूमिका को सुदृढ़ करना व समाज में साइबर जागरूकता अभियान को गति प्रदान करना है। एसपी ने बताया कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर अपराध एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है। सोशल मीडिया के दुरुपयोग से न केवल सामाजिक सौहार्द को खतरा उत्पन्न होता है बल्कि व्यक्तिगत और आर्थिक नुकसान भी बढ़ रहा है। डिजिटल वॉरियर्स को समाज का एक जिम्मेदार हिस्सा बताते हुए उन्हों...