कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। रेलवे ने मंगलवार को कानपुर से फतेहपुर के बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन तक डिजिटल मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। 12 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत समपार फाटक, स्टेशन क्षेत्र, ग्राम पंचायतों, स्कूल-कॉलेजों और ट्रेस पासिंग स्थलों पर एनिमेशन, वीडियो और पंफ्लेट वितरित कर रेल सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि मंडल के संरक्षा सलाहकार चंद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में मोबाइल वैन के जरिए ग्रामीणों को सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। ट्रेन की छत और दरवाजे के पायदान पर बैठकर यात्रा न करने, बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार न करने, रेलवे लाइन के आसपास पशुओं को न चराने, यात्रा के दौरान किसी अपरिचित व्यक्ति से खाने-पीने की वस्तुएं न लेने, ज्वलनशील पदार्थ पटाखे आदि साथ लेकर यात्...