आगरा, मई 16 -- जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम द्वारा पारित आदेश का अनुपालन नहीं करना डिजिटल वर्ल्ड के प्रबंधक को भारी पड़ गया। आयोग के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने डिजिटल वर्ल्ड ताज रोड थाना सदर के विरुद्ध एक लाख 20 हजार 338 रुपये की धनराशि वसूली के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए है। साथ ही वसूली के लिए आरसी जारी की। शालिनी अस्थाना पत्नी डॉ. आशीष अस्थाना निवासी गोपाल विहार कॉलोनी देवरी रोड ने प्रबंधक डिजिटल वर्ल्ड ताज रोड के विरुद्ध जिला उपभोक्ता आयोग प्रथम में मामला प्रस्तुत किया। आयोग ने 16 अप्रैल 2024 को वादिया को क्षतिपूर्ति, मानसिक कष्ट एवं वाद व्यय के रूप में धनराशि दिलाने के आदेश पारित किए थे। विपक्षी द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं करने पर वादिया ने अधिवक्ता सज्जन सिंह गुर्जर के माध्यम से आयोग में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर धनराशि ...