पाकुड़, नवम्बर 18 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में मंगलवार को दीपक कुमार- आईईडीएस सहायक निदेशक ग्रूड-I सह प्रभारी एमएसएमई-डीएफओ धनबाद की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के छह प्रखंडों के पीएम विश्वकर्मा योजना के चयनित करीब 150 लाभुकों की जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चयनित लाभुकों को डिजिटल लिटरेसी, सेल्स स्ट्रेटेजी, फाइनेंशियल लिटरेसी, ऑनलाइन सेलिंग, पैकेजिंग, लेबलिंग, डिजाइनिंग, क्यू आर कोड जेनरेशन सहित संबंधित विषयों के बारे में चर्चा कर जानकारी दी गई। उपस्थित अधिकारियों ने बारी-बारी से चयनित लाभुकों के बीच मूल्य निर्धारण रणनीतियां, बाजार के रुझान को समझना, वित्तीय डिजिटल साक्षरता, बिक्री रणनीतियां, ऑनलाइन बिक्री का महत्व, उत्पाद पैक...