कौशाम्बी, जुलाई 9 -- जिले की 103 ग्राम सभाओं को जल्द ही डिजिटल लाइब्रेरी से लैश किया जाएगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग ने सम्बंधित ग्रामसभाओं की सूची शासन को भेज दिया है। धनराशि का आवंटन शासन स्तर से होते ही सम्बंधित ग्रामसभाओं के पंचायत भवन को आधुनिक उपयोगी पुस्तकों व फर्नीचर आदि से लैश कर दिया जाएगा। गांवों में रहने वाले लोगों, छात्रों को लाइब्रेरी की सुविधा नहीं मिल पा रहा है। इससे उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को होती है। छात्र-छात्राओं व गांवों में रहने वाले लोगों की जरूरत को देखते हुए शासन ने प्रथम फेज में जिले की 103 ग्रामसभाओं के पंचायतों भवनों को डिजिटल लाइब्रेरी से लैश करने का कदम उठाया है। शासन के निर्देशानुसार पंचायती राज विभाग की ओर से बड़े पंचायत भवन वाली ग्रामसभाओं को प्रथम चरण में चुन...