गोंडा, दिसम्बर 3 -- गोण्डा, संवाददाता। जिला में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित डिजिटल लाइब्रेरी योजना के अंतर्गत पुस्तक चयन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक में विभागीय लापरवाही पर गंभीर रुख अपनाया गया। सीडीओ अंकिता जैन ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी के संचालन एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पुस्तक चयन की बिड समय पर प्रकाशित किया जाना आवश्यक था। लेकिन विभाग द्वारा अब तक यह प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई। इस पर सीडीओ ने डीपीआरओ लालजी दूबे से तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी योजना ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, जानकारी और डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी की स्थापना की जा चुकी है, जिसमें गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों का चय...