गोंडा, जुलाई 16 -- गोंडा। जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे ने सभी ब्लॉकों के बीडीओ और एडीओ पंचायत को पंचायतों में 198 डिजिटल लाइब्रेरी के कार्य को पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिए गए थे। इस समय डिजिटल लाइब्रेरी का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके साथ यह भी निर्देशित किया गया है कि डिजिटल लाइब्रेरी का सत्यापन पूरा करके कार्यालय को हर हाल में भेजा जाए। इससे आगे की कार्रवाई शुरू हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...