पटना, अगस्त 20 -- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए स्थल चयन की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है। इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बुधवार को सभी डीएम और डीईओ को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि हर विधानसभा क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित कर विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से अध्ययन की सुविधा मिलेगी। डिजिटल लाइब्रेरी के लिए हर विधानसभा में 300 से 400 वर्गफीट जगह की आवश्यकता है। शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) प्रखंड स्तर पर स्थापित है, जो डिजिटल लाइब्रेरी के लिए अनुकूल हैं। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर प्रखंड संसाधन केंद्र में स्थल उपलब्ध कराया जाए। प्रखंड संसाधन केंद्र ...