गंगापार, नवम्बर 25 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजा थाना क्षेत्र के पौसिया गांव निवासी पीड़ित शिवम पटेल घर से रेंजर साइकिल लेकर लाइब्रेरी में पढ़ने गए थे। इसी दौरान सिर पर रुमाल बांधे एक युवक वहां पहुंचा और बेखौफ अंदाज में साइकिल उठाकर चलता बना। फुटेज में आरोपी साफ दिखाई दे रहा है। छुट्टी के बाद जब शिवम बाहर निकले तो साइकिल गायब देख अवाक रह गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोरी की पुष्टि हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...