हाथरस, अगस्त 26 -- बेसिक शिक्षा परिषद के पीएम श्री स्कूलों में नौनिहालों को डिजिटल ज्ञान मिल सके। इसके लिए लाइब्रेरी स्थापित कराई गई। सोमवार को हाथरस ब्लाक के पीएम श्री स्कूल गंगचौली में डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ। डिजिटल लाइब्रेरी के जरिए विद्यार्थियों को अब ई बुक के जरिए साइबर अपराधा सहित देश की संस्कृति आदि के बारे में जानकारी मिल सकेगी। जिले में कुल 13 पीएम श्री स्कूल स्थापित हैं,इन विद्यालयों में छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। इसके लिए शासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। बेहतर पढ़ाई व्यवस्था के साथ साथ शैक्षिक गतविधियों का लाभ दिया जाता है। विद्यार्थियों को डिजिटल ज्ञान मिल सके। इसके लिए शासन की ओर से पी एम श्री स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित कराई जाने के लिए प्रयास किए गए। गंगचोली स्थित सांव‍लियन विद्यालय...