बरेली, अक्टूबर 5 -- ‎- दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल करेंगी इस कार्य के लिए शुरुआत ‎- पीएम उषा योजना से हो रहा कार्य, एआई मोड पर विद्यार्थी कर सकेंगे पढ़ाई बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय डिजिटल लर्निंग हब बनेगा। इसमें विद्यार्थी एआई पढ़ाई कर सकेंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इसका शुभारंभ करेंगी। ‎विश्वविद्यालय को केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) कार्यक्रम के तहत 100 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है। इस धनराशि से डिजिटल लर्निंग हब बनेगा। इसमें विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा इस धनराशि से आधुनिक लैब, खेल सुविधा और अन्य संसाधनों को बढ़ावा दिया जाएगा। ‎विश्वविद्यालय में पीएम उषा के समन्वयक प्रो. संजय मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय क...