सहरसा, मार्च 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता। एसपी की अध्यक्षता में प्रेक्षागृह में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी में अपराध नियंत्रण एवं विधि -व्यवस्था के साथ-साथ अभियोजन कार्यों की भी समीक्षा किया गया। एसपी हिमांशु ने हत्या, लूट गृहभेदन, नारकोटिक्स, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी के कांडों का समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिया। साइबर जागरूकता एवं साइबर संबंधी केस का जल्द निपटारा करने का दिशा निर्देश दिया। दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विशेष प्रतिवेदत कांडों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने और विशेष प्रतिवेदित कांड के लंबित कांडों को तेजी से निष्पादन करने के लिए निर्देश दिया ।थानों में विधि कोषांग, लोकशिकायत निवारण कोषांग, महिला हेल्प डेस्क के कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी थानाध्यक...