जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विद्यार्थियों की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजर को बोर्ड में विद्यार्थियों का शत फ़ीसदी परिणाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजरों की बैठक की गई और शत- प्रतिशत परिणाम लाने का लक्ष्य दिया गया। इसी के साथ सभी सीएम स्कूलों को 17 नवंबर तक बोर्ड देने वाले एक-एक विद्यार्थी का समेटिव असेसमेंट-1 का डिजिटल रिपोर्ट कार्ड तैयार करने का निर्देश दिया गया। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा (समेटिव असेसमेंट-1) आयोजित की गई थी। इसी असेसमेंट के आधार पर आगे विद्यार्थियों की आवश्यकता ...