सीतामढ़ी, मई 3 -- सीतामढ़ी। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के जिला संयोजक राम बुझावन यादव, जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने केन्द्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को आवेदन भेजकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए समस्या का समाधान कराने का अनुरोध किया है। जिला संयोजक व जिलाध्यक्ष में मंत्री से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न तथा एफआरएस प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों को गैरकानूनी तरीके से सूची से हटाए जाने की प्रक्रिया को रोकने व बजट घोषणा के अनुसार टीएचआर व गर्म पके भोजन में गुणवत्तापूर्ण पूरक पोषण की निर्बाध आपूर्ति के लिए लागत मानदंडों में तत्काल वृद्धि करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन अवधि में बिना उचित तैयारी के जल्दबाजी में पोषण ट्रैकर ऐप तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में डिज...