लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लेखक मोहम्मद अर्शलान की पुस्तक डिजिटल राजनीति: एआई युग में अवसर और परिवर्तन का विमोचन गोमती नगर स्थित यूनिवर्सल बुकसेलर्स में हुआ। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण दानिश आजाद अंसारी रहे। लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. मुकुल श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन यूपी आत्म प्रकाश मिश्रा, यूनवर्सल बुकसेलर्स के गौरव प्रकाश और अतीक ने पुस्तक के विषय पर चर्चा की। दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिजिटल यूपी की बात करते हैं। ये युग ही डिजिटल और एआई का है। इसलिए हमारे युवा साथी ने एक बहुत अच्छी किताब लिखी है। इसे हम विधानसभा स्तर तक ले जाएंगे। मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि जमाना बदल रहा है, डिजिटल हो रहा है, लिहाजा इस किताब का विषय काफी म...