नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान यानी नाइलिट के डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज एक बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ है। तीन वर्ष पहले यह सपना देखा था कि भारत की एक डिजिटल यूनिवर्सिटी हो, जो नाइलिट के साथ पूरा हुआ है। यह अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस और सेमीकंडक्टर जैसे विशिष्ट तकनीकी क्षेत्रों में उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा। इसमें पाठ्यक्रम एवं शिक्षण सामग्री डिजिटल शिक्षण मोड और वर्चुअल लैब्स शामिल होंगे, जिससे छात्रों को वास्तविक उद्योग-स्तरीय अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा...