आगरा, नवम्बर 10 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सेठ पदमचंद जैन प्रबंधन संस्थान में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सोमवार को विवि के खंदारी परिसर स्थित संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में विवि के विभिन्न संस्थानों के 110 छात्रों को टैबलेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, कुलपति प्रो. आशु रानी, निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत और डीएसडब्ल्यू प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा ने किया। कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि आज तकनीक प्रगति का आधार है। टैबलेट से छात्र शिक्षा सशक्त करें और आत्मनिर्भर भारत में योगदान दें। उन्होंने स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने, हिंदी में भारत का गौरव बढ़ाने और वंदे मातरम के 150 वर्ष पर गीत सीखने का आह्वान किया।...