संतकबीरनगर, फरवरी 21 -- हिन्दुस्तान टीम , संतकबीरनगर। मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ से संचालित जिले में मुंशी, मौलवी व आलिम की परीक्षा में एक वर्ष के दौरान 30 प्रतिशत से अधिक छात्रों की संख्या में कमी आई है। अभ्यर्थियों की संख्या में कमी के पीछे डिजिटल क्रांति को जिम्मेदार माना जाता है। ऑनलाइन डाटा वेरीफिकेशन की वजह से छात्रों की संख्या में कमी आई है। वर्तमान में जिले में 2120 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन परीक्षा देने का समय आया तो 578 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें आलिम की परीक्षा में 325 छात्रों के सापेक्ष 39 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। बीते वर्ष की तुलना करें तो इस वर्ष 30 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। वर्ष 2024 के लिए तीन हजार 150 छात्रों ने आलिम और मुंशी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इस वर्ष अभ्यर्थियों की...