मिर्जापुर, नवम्बर 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता । पुलिस विभाग ने मिशन शक्ति के तहत शनिवार को विंध्याचल स्थित एक होटल में साइबर ज्ञान और महिला सम्मान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया। महिलाओं को सुरक्षा और अधिकार, साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया गया। बच्चों ने विविध कार्यक्रम और प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किए। मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त राजेश प्रकाश, आईजी आरपी सिंह, जिला जज अरविंद कुमार मिश्रा, डीएम पवन कुमार गंगवार रहे। एसएसपी सोमेन बर्मा ने सभी अतिथियों को स्वागत किया। उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दौरान एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने वर्चुअल रूप से साइबर जागरूकता और मिशन शक्ति फेज-5.0 के संबंध में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए संबोधित किए। एसएसपी ने कहाकि ऑनलाइन फ्रॉड आदि से बचाव के लिए स्वयं सतर्...