सोनभद्र, नवम्बर 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को राबर्ट्सगंज के एक होटल में साइबर जागरूकता, यातायात नियम एवं मिशन शक्ति विषय पर एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी लोगों को दी र्ग। पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम वीके सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं, उद्यमियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। आनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए स्वयं सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध लिंक, काल या मैसेज पर विश्वास न करें। साइबर अपराधों की रोकथाम में पुलिस के साथ नागरिकों की सक्रिय...