चंदौली, नवम्बर 22 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा स्थित एक निजी विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को पुलिस विभाग की ओर से साइबर सुरक्षा जागरूकता आधारित ऑनलाइन कार्यशाला आयोजन किया गया। इसमें डीजीपी साइबर क्राइम, एडीजी, डीआईजी, एडीजी साइबर क्राइम ने ऑनलाइन साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस के प्रयासों की जानकारी दी। इस दौरान आनलाइन कार्यशाला में लखनऊ से डीजीपी राजीव कृष्णा ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा जागरूकता बहुत ही आवश्यक है। ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए स्वयं सतर्क रहना पड़ेगा। किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर विश्वास नहीं करना चाहिए। साइबर अपराधों की रोकथाम में पुलिस के साथ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी काफी अहम है। वही एडीजी ने कहा कि वर्तमान ...