धनबाद, दिसम्बर 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने कहा कि डिजिटल युग में आज भले ही 82 प्रतिशत लोग डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं, लेकिन केवल 31 प्रतिशत लोग ही इससे जुड़े जोखिमों के बारे में जागरूक हैं। ऐसे में लोगों का वित्तीय रूप से साक्षर होना अत्यंत आवश्यक है। क्षेत्रीय निदेशक कोयला नगर में शुक्रवार को आयोजित क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ रहा है। यदि लोग इसके जोखिम, सुरक्षा उपाय और वित्तीय अधिकारों से परिचित नहीं होंगे तो वे धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिक को बुनियादी जानकारी लेकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रेम रंजन ने बताया कि भारत में वित्तीय साक्षरता की स्थिति अन्य देशों की तुलना में का...