जौनपुर, नवम्बर 12 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भन्नौर स्थित जानकी रामपाल पीजी कॉलेज में मंगलवार को 212 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ.आरके पटेल ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है और डिजिटल युग में मोबाइल व टैबलेट इसका सबसे सशक्त माध्यम बन गए हैं। राज्य सरकार छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए लगातार कार्य कर रही है। कॉलेज प्रबंधक नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी अब तकनीकी रूप से पिछड़े नहीं रहेंगे, सरकार हर सुविधा देने के लिए संकल्पित है। प्राचार्य रमेश चंद्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के पूर्व अखंड रामचरितमानस पाठ का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य...