वाराणसी, अप्रैल 9 -- वाराणसी। काशी विद्यापीठ के साइकोलॉजी विभाग में बुधवार को मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र के माध्यम से 'डिजिटल युग में मानसिक स्वास्थ्य को समझना विषयक एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के प्रो. ओपी शर्मा रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य डिजिटल युग में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाना और इस विषय पर जागरूकता बढ़ाना था। कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता और महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई। स्वागत संयोजक सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंत एवं धन्यवाद डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने दिया। इस अवसर पर प्रो. रश्मि सिंह, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. अभिषेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...