रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सीसीएल) की ओर से आयोजित दो दिवसीय नेशनल पीआर कॉन्क्लेव का समापन गुरुवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि, सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में भी पत्र और डाक की आत्मा जीवित है और यह संवाद की सबसे ईमानदार विधा है। कहा कि डाक टिकट सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि भावनाओं का वाहक है। कॉन्क्लेव के समापन समारोह के अवसर पर, कोल इंडिया के 50 वर्ष पूरे होने पर डाक विभाग द्वारा एक स्पेशल कवर एवं सॉवेनियर 'नवचेतना' का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह, वित्त निदेशक पवन कुमार मिश्रा, मानव संसाधन निदेशक हर्ष नाथ मिश्र, और पोस्टल सर्विस निदेशक आरवी चौधरी उपस्थित थे। यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स जनसंपर्क की दिशा तय...