सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में सोमवार को इन्स्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिंक्स इंजीनियरिंग (आईईईई) ने अंतराष्ट्रीय सम्मेलन कम्युनिकेशन नेटवर्क एण्ड कम्प्युटिंग का शुभारंभ किया। सम्मेलन में देश-विदेश के शिक्षाविद्, शोधकर्ता, वैज्ञानिक एवं तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए। मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि प्रो. मनोज शुक्ला, प्रो. शेखर वर्मा, संस्थान के निदेशक प्रो. जीएस तोमर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने संचार नेटवर्क और कंप्यूटिंग के क्षेत्र में हो रहे नवीन शोध, उभरती तकनीकों और उनके औद्योगिक व सामाजिक उपयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को वैश्विक स्तर पर अपने विचार साझा करन...