गढ़वा, मार्च 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सोनपुरवा स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में सोमवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। उससे पूर्व पूर्व शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि बदले समय में बच्चे डिजिटल युग में पढ़ाई कर रहे हैं। उसका हर तरफ से प्रभाव उनके मन मस्तिष्क पर हावी है। ऐसी स्थिति में उनका ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करना काफी चुनौती भरा कार्य है। उसके बाद भी विद्यालय प्रयास कर रहा है कि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके। विद्यालय के निदेशक ने उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को हमेशा सकारात्मक सोच से आगे बढ़ाएं। कभी भी उनके मन में नकारात्मक बातें और गतिविधियां नहीं आने दें ताकि भविष्य में वे सृजनशील बने और सकारात्मक सोच के ...