सोनभद्र, मार्च 8 -- शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के चौथे दिन डिजिटल अवेयरनेस के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। चिल्का टांड स्थित पंचायत भवन में आयोजित शिविर के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सहायक आचार्य डॉक्टर छोटेलाल प्रसाद ने डिजिटल युग में भारत विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल मीडिया का दौर है ऐसे में हम सब लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। आज का दौरा बड़ा संवेदनशील है, ऐसे में खासकर युवाओं को सजग और जागरूक रहने की जरूरत है अन्यथा विकास के मुख्य धारा से अपने को जोड़ नहीं सकते। शिविर के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ...