बिजनौर, फरवरी 15 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी के आवास पर एक मीटिंग हुई ।जिसमें किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी ने कहा जिले के सभी अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं। किसानों की समस्या सुनने को समाधान करने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को किसानों की मीटिंग में जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी उर्फ सोनू ने कहा कि तहसीलों में किसानों को अंश संशोधन के नाम पर किसानों के नाम गलत अंकित कर रखे है और उसको सही कराने के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। बिजली विभाग द्वारा डिजिटल मीटर लगाएं जा रहे है। जिसका भारतीय किसान यूनियन पूर्ण विरोध करती है और उनको लगने नहीं दिया जाएगा। गन्ना प्रजातियों के नाम पर मिलों द्वारा किसान को परेशान ना किया जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़कों को खोद दिया गया है। जि...