रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में शुक्रवार को 'हाउ टू बिल्ड ए ब्रांड इन डिजिटल मार्केटिंग विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं वक्ता, डॉ. प्रशांत पारीक ने छात्रों को डिजिटल युग में ब्रांड निर्माण के नए आयामों से परिचित कराया और उन्हें रचनात्मक सोच के लिए प्रेरित किया। संगोष्ठी में डिजिटल मार्केटिंग में ब्रांड निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ. पारीक के विचारों ने छात्रों में आधुनिक विपणन की गहरी समझ विकसित की और उन्हें अपने भविष्य के करियर को आत्मविश्वास एवं नवाचार के साथ संवारने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक, डॉ. जी.सी. बास्की के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। आयोजन को ...