बक्सर, नवम्बर 3 -- झंडी दिखाई मतदान कर जिलेवासी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन जरुर करें अलग-अलग माध्यमों से व्यापक जागरूकता चलायी जा रही बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर से सोमवार को डिजिटल मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इससे पहले सामान्य प्रेक्षक एनके गुंडे व के. विवेकानंदन सहित डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने हरी झंडी दिखा रथ को जिले में भ्रमण के लिए रवाना किया। मिली जानकारी के अनुसार, यह डिजिटल रथ 06 नवम्बर को होने वाले मतदान से पहले जिले के ग्रामीण क्षेत्रों, बाजार स्थलों व सार्वजनिक जमावाड़े वाले स्थानों पर भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेगा। रथ के जरिए ईवीएम-वीवीपैट की सही जानकारी, मतदान प्रक्रिया, मतदाता सुविधाओं और प्रत्येक एक वोट के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरा...