सीतामढ़ी, मई 24 -- सीतामढ़ी। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 22, प्रताप नगर, मेहसौल में दी-सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा विस्तार पटल द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नाबार्ड के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित बैंकिंग और डिजिटल लेन-देन की जानकारी देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक रुपेश कुमार ने की। उन्होंने नागरिकों को डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन बैंकिंग और उनसे जुड़ी संभावित धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। बैंक कर्मियों मनीषा कुमारी और बालकिशोर सिंह ने को-ऑपरेटिव बैंक की प्रमुख सेवाओं जैसे बचत खाता, आवर्ती खाता, आरटीजीएस, एटीएम कार्ड, क्यूआर स्कैन व बीमा योजनाओं (पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई) की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में बैंकिंग व्यवहार...