गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। डाक विभाग द्वारा अगस्त से डाक घरों में डिजिटल भुगतान प्रणाली की शुरुआत ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। डाक सेवाओं के लिए भुगतान करना अब पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान और तेज हो गया है। डाकघर में यूपीआई के माध्यम से भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है। जिसमें अब तक 1500 से अधिक लोगों ने विभिन्न कार्यों के लिए शुल्क यूपीआई के माध्यम से किया है। इससे लंबी कतारें भी न के बराबर हो गई है। डाक घर में अगस्त माह में नया सॉफ्टवेयर रोलआउट किया गया था। इसके बाद से सभी डाकघर आधुनिक और तेज हो गए। नए सॉफ्टवेयर के बाद इसे कुछ नई सुविधा भी लोगों को मिलनी शुरू हो गई। इसमें डाकघर में डिजिटल भुगतान प्रणाली की शुरुआत ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। अगस्त माह से डाकघर में स्पीड पोस्ट,पार्सल, रजिस्ट्री, आदि अन्य कार्यों से आने ...