नई दिल्ली, जुलाई 5 -- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि साइबर अपराध एक साइलेंट वायरस है और यह डिजिटल भारत को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है। अदालत ने एक साइबर अपराधी की याचिका खारिज करते हुए टिप्पणी की। न्यायमूर्ति सुमीत गोयल ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस तरह की ठगी से लोगों का डिजिटल सेवा और ट्रांजेक्शन से भरोसा उठ जाता है। यह किसी एक व्यक्ति का निजी नुकसान नहीं बल्कि डिजिटल भारत की पूरी संरचना को नुकसान पहुंचाने वाला है। जस्टिस गोयल ने कहा कि पेमेंट गेटवे, ऑनलाइन बैंकिंग, ई वॉलेट्स के जरिए लोग लेनदेन करते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि यहां उनके पैसे सुरक्षित हैं। वहीं जब किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो लोग डिजिटल सेवा के इतेमाल से बचने लगते हैं। इससे देश में डिजिटल ग्रोथ कम हो जाती है। इसीलिए अदालत साइबर अपराध को अन्य अपराध से ज्यादा खत...